Binary Tree In Hindi
एक Binary Tree ऐसा Tree होता है जिसमें किसी भी Node के 2 से अधिक Child Node नहीं होती है। यदि किसी भी Node के 2 से अधिक Child Nodes होती है तो वह Binary Tree नहीं होता है।
(आसान शब्दो में):- Data structure में, Binary tree वह Tree है जिसमें प्रत्येक Node के केवल और केवल दो children होते है। जिन्हें Left Child और Right Child कहा जाता है।
Root को उपरी Node भी कहा जाता हैं Binary Tree का Diagram-
एक Binary Tree की Root/Node निचे दी निम्न जानकारी को दर्शाती करती है।
- Data – यह वह Data होता है जो Node द्वारा Store किया जाता है।
- Left Node Pointer – यह Node के Left Child को Pointer करता है।
- Right Node Pointer – यह Node के Right Child को Pointer करता है
Note :-अगर आपको किसी Subjects / Topic को लेकर कोई सवाल या कोई सुझाव है, तो हमें बतायें हम उसका एक या दो दिन में उत्तर देने का प्रयत्न करेंगे।
0 comentários:
Post a Comment